खबर बरेली के नवाबगंज से है। नवाबगंज विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ ने, मतदान के अगले ही दिन अपने चुनाव कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता के दौरान बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ ने सबसे पहले नवाबगंज विधानसभा के सभी मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा, कि नवाबगंज के सभी मतदाताओं ने मुझे जो प्यार दिया. मैं उनका एहसान जीवन भर नहीं भुला सकता हूं। उन्होंने कहा कि, मैं उन प्रत्याशियों की तरह नहीं हूं. जिन्होंने ने बाहर से आकर नवाबगंज में चुनाव लड़ा और उसके बाद नवाबगंज की ओर पलट कर नहीं देखा। ऐसे लोगों की वजह से ही नवाबगंज की जनता का विश्वास बाहरी प्रत्याशियों से उठता चला गया। यूसुफ ने कहा कि वह उन लोगों में से नहीं हूं जो दोबारा लौट के नहीं आतें हैं मैं हमेशा नवाबगंज की जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करता रहूंगा बसपा प्रत्याशी युसूफ ने सभी मतदाताओं को उनपर विश्वास जताने प्यार देने और चुनाव में सहयोग करने पर जनता का शुक्रिया अदा किया। बेटा मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि बसपा संगठन के लोगों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला। बसपा कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर लगता है की बहन मायावती जी पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।