तालाब पुनरुद्धार परियोजना का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर किया गया शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 05 at 5.44.45 PM

 

चित्रकूट। सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी तथा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की उपस्थिति में विकासखंड मानिकपुर के ग्राम जमुनिहाई में नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा तालाब पुनरुद्धार परियोजना का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया। सांसद जी ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा तालाब पुनरुद्धार परियोजना के अंतर्गत 63 तालाबों की खुदाई का कार्य जनपद चित्रकूट में कराया जाना है जिसको बरसात से पहले पूर्ण कराना है इसमें एक तरफ तालाब की खुदाई से पानी की संचय होगा तथा दूसरी तरफ तालाब से निकाली गई मिट्टी किसान भाई जब अपने खेतों में डालेंगे तो पैदावार बढ़ेगी तथा साथ ही साथ किसान भाइयों की आय दुगनी होगी इसमें एक तरफ पानी पीने के समस्या दूर होगी वही किसान भाइयों की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी जिसका लाभ किसान भाइयों को मिलेगा।WhatsApp Image 2022 05 05 at 5.44.43 PM विधायक मानिकपुर /मऊ अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि जनपद चित्रकूट के पाठा क्षेत्र में पेयजल की समस्या अधिक रहती है इसको देखते हुए सरकार ने तालाबों के पुनरुद्धार के लिए यह योजना चलाई है जिससे कि आने वाले समय में ग्रामीणों को पेयजल से निजात मिलेगी तथा यह तालाब गांव की खुशहाली के केंद्र बनेंगे। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा तालाब पुनरुद्धार परियोजना के अंतर्गत एक करोड़ 76 लाख की धनराशि का आवंटन हुआ है जिसमें 63 तालाबों की खुदाई होनी है उन्होंने बताया कि चंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के द्वारा आज किसान भाइयों के सहयोग से विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत जमुनिहाई में जेसीबी से तालाब खुदाई प्रारंभ किया गया उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन तालाबों की कार्य योजना बनाकर समय से कार्यों को पूर्ण कराएं ताकि बरसात के पहले सभी तालाबों की खुदाई हो सके और बरसात का जल एकत्रित हो ताकि वाटर रिचार्जिंग हो सके एवं इस पाठा के क्षेत्र में जो पेयजल की समस्या है उससे निजात मिल सके तथा किसानों को भी इन तालाबों के माध्यम से अपने पैदावार को बढ़ाने में मदद मिल सके तथा उनकी आय भी दोगुनी हो सकेगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह आदि संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment