मैंहर : दर्शन करने आये श्रद्धालु की हार्टअटैक आने से हुई मौत, बीना से परिवार के साथ आया था मृतक , मंदिर के ऊपर सीने में उठा दर्द ,मैंहर सिविल अस्पताल लाते लाते हुई मौत , बीना के सेन परिवार का है मृतक , मृतक का नाम मनोज सेन है जो अपने सालों और परिवार के साथ मैंहर माँ शारदा के दर्शन करने आया था अगर योग्य डॉ शारदा प्रबंधक समिति मैं होता तो यह हादसा नहीं होता आखिर मैहर में ही यह हाथ से क्यों होते हैं डॉ ना होने के कारण 2021 में कई परिवार परिवार सहित चले गए यहां पर योग्य डॉक्टर शारदा प्रबंधक समिति में होता तो यह हादसा नहीं होता खानापूर्ति वाले ही डॉक्टर है जबकि यहां योग्य डॉक्टरों की जरूरत है देश के कोने कोने के व्यक्ति यहां पर आते हैं अनुभवहीन डॉक्टरों के कारण यहां मौत क्यों हो रही है यह मैहर के लिए प्रश्न चिन्ह?