सतना के पुराना पावर हाउस मैदान में बजरंग दल का शौर्य संचलन कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख युवराज धर जी के मार्गदर्शन के साथ हुआ कार्यक्रम की बौद्धिक सभा में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सहसंपर्क प्रमुख युवराज धर ,प्रांत उपाध्यक्ष योगेश तिवारी प्रांत सह मंत्री सागर गुप्ता और विश्व हिंदू परिषद सतना के जिला अध्यक्ष लखन केसरवानी जी मंचस्थ रहे कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विपिन सिंह द्वारा किया गया।
बजरंग दल का यह शौर्य संचलन गीता जयंती पर मनाया गया शौर्य दिवस भारत के स्वाभिमान के पुनर प्रतिष्ठा के लिए कलंकित बाबरी ढांचा 6 दिसंबर 1992 के दिन गिरा था वह पुनीत तिथि गीता जयंती ही थी तब से बजरंग दल शौर्य दिवस मनाता है इस वर्ष बजरंग दल का शौर्य संचलन कर शौर्य दिवस मनाया है शौर्य संचलन शहर के प्रमुख मार्गो से कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा ध्वज हाथ मे थामे देश भक्ति गानों की की धुन पर लय बद्ध तरीके से अनुशासन में रहकर एक निश्चित गणवेश के साथ आम जनमानस को अपने शौर्य और अनुशासन से परिचित कराया पूरा शहर भगवामय दिख रहा था साथ ही समाज को यह भी विश्वास दिलाया की बजरंग दल के कार्यकर्ता देश और धर्म के लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए हरदम तैयार खड़े हैं और बजरंग दल हिन्दुओ को संगठित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है अभी भी देश में गुलामी की याद दिलाने वाले प्रतीकों को मिटाना शेष है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजबहादुर मिश्रा, नरेश शुक्ला, विक्रम चौधरी, प्रतिभाबागरी, सचिन शुक्ला, अबीर द्विवेदी, अरुण पांडे, राजू परवंदा, दिलीप जिंदवानी, मनीष शर्मा, रावेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी,अतुल श्रीवास्तव, शिवेंद्र गुप्ता, अतुल तिवारी, ऋषभ शुक्ला, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।