वार्ड नं 4 भितरवार के रहवासी एक नागरिक ने नगर परिषद भितरवार पर आरोप लगाया है कि नगर परिषद भितरवार अतिक्रमण हटाने के मामले में भेदभाव एवम पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है अधिकतर देखा गया है कि भितरवार में वार्ड नं 1 से लेकर 15 तक सभी स्थानों पर भवनों का निर्माण किया गया है जिनमें शासकीय भूमियों पर बनाये गए भवन भी शामिल है लेकिन अधिकारियों को भनक तक नहीं हैं , वहीं कार्यवाही के नाम पर चिन्हित कर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है ताजा मामले में पीड़ित गजेंद्र रावत ने नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि नगर परिषद द्वारा मेरी भवन निर्माण सामाग्री अतिक्रमण हटाने के नाम पर बिना नोटिस दिए जप्त कर ली , मुझे अपना पक्ष रखने का अवसर भी नहीं दिया गया जबकि पूरे भितरवार में तमाम स्थानों पर कतिपय लोगों द्वारा शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण करके भवनों का निर्माण किया गया है एवम अभी भी किया जा रहा है मगर नगर परिषद द्वारा ऐसे स्थलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती ।