जिला कटनी – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जिले में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के रीठी विकासखंड के शासकीय मॉडल स्कूल में खंड स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला शिक्षाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं मौके पर ही निराकरण कराया।
शिविर में 12 शिकायतों का पंजीयन किया गया। जिसमें 8 शिकायतें संकुल और विकासखंड स्तर की थीं, जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया। दो शिकायतें जिला स्तर व दो राज्य स्तर की थीं और उन्हें कार्रवाई के लिए भेजा गया। शिविर में विकास खंड शिक्षा अधिकारी अनिल चक्रवर्ती ने शिविर का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान व्याख्याता राकेश बारी, संकुल प्राचार्य अनूप सिंह ठाकुर, भारत सिंह ठाकुर, शिक्षक विपिन तिवारी, संतोष दुबे, संजय दुबे सहित अन्य प्राचार्य, शिक्षक उपस्थित थे।