जन चेतना विकास संस्था सिलौड़ी के अध्यक्ष विकास हल्दकार के सहयोग से किया पौधारोपण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 29 at 8.03.09 PM 1

 

जिला कटनी – जन चेतना विकास संस्था सिलौड़ी के अध्यक्ष विकास हल्दकार के द्वारा किया पौधारोपण का कार्य। समाजसेवी विकास हल्दकार के द्वारा लगातार किया जाता हैं सामाजिक कार्य , अपने कार्यो को लेकर लगातार सिलौड़ी क्षेत्र में बने रहते हैं चर्चा के विषय। अतरसूमा पंचायत में जन-चेतना विकास संस्था सिलौड़ी के अध्यक्ष विकास हल्दकार, उपाध्यक्ष रंजीत काछी, कोषाध्यक्ष गंगाराम विश्वकर्मा, सचिव राहुल काछी, संयुक्त सचिव वीरेंद्र सिंह, एवं सदस्य सुशील परस्ते, मोहित कुम्हार, रोशन काछी, अभिषेक प्रजापति, महेंद्र यादव द्वारा आम, आंवला, बांस, जामुन और नीम के पौधे रोपित किए गए। जिसमें ग्राम प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं ग्राम के लोगों का सहयोग रहा।WhatsApp Image 2022 07 29 at 8.03.09 PM
विकास हल्दकार ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि ग्रा.वि.प्रस्फुटन समिति सिलौड़ी का यह प्रयास पर्यावरणीय चेतना के तहत अपनें सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है, जो सराहनीय है,उंन्होने कहा कि जल,जंगल और जमीन को बचानें की सार्थक पहल हो। उन्होने उपस्थित सभी लोगों से एक-एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित रखनें की अपील की ताकि पर्यावरणीय संकट और मानवीय जीवन पर उत्पन्न आसन्न खतरे को टाला जा सके। प्रस्फुटन समिति के प्रमुख विकास हल्दकार ने बताया कि समिति अपनें स्वयं के प्रयासों हर वर्ष ग्रामों में वृक्षारोपण का कार्य करती रही है।इस वर्ष भी समिति के द्वारा ग्राम के विभिन्न स्थानों पर 50 वृक्षों को लगानें एवं उन्हे संरक्षित करनें का संकल्प लिया गया। उन्होनें ग्राम को हरा भरा,स्वच्छ एवं सुदर रखनें की अपील भी की।

Share This Article
Leave a Comment