जनजाति विभाग की टीम बनी विजेता
झाबुआ महाविद्यालय ग्राउंड पर दो दिवसीय विभागीय महिला क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन कलेक्ट्रेट स्पोर्ट्स के तत्वाधान में किया गया था। स्पर्धा में 9 टीमों ने भाग लिया था जिनके दो ग्रुप बनाए गए थे।
फाइनल मुकाबला जनजाति विभाग आदर्श महाविद्यालय की टीमों के बीच हुआ। जनजाति विभाग की टीम ने 48 रन बनाए। मुकाबले को जीतने के लिए उतरी आदर्श महाविद्यालय की टीम मात्र 12 रनों पर ऑल आउट हो गई।
जनजाति विभाग की टीम ने ट्राफी जीतकर स्पर्धा पर अपना कब्जा जमाया।
कलेक्टर रजनी सिंह ने भी स्पर्धा में पहुंचकर महिला खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और खेल के प्रति महिलाओं के उत्साह देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है जिस तरह से महिलाओं ने बढ़ चढ़कर स्पर्धा में भाग लिया बहुत ही सराहनीय है इस तरह के आयोजन साल में एक दो बार जरूर होना चाहिए। विजेता टीम को ट्राफी देकर कलेक्टर ने बधाई दी साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया।