अमेठी के मुसाफिरखाना में दो दिन पहले छात्र सौरभ सिंह उर्फ देवांश की हुई हत्या का खुलासा करते हुए थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
मुखबिर की सूचना पर मुसाफिरखाना थाना प्रभारी ने हमराहियों के साथ अभियुक्त संदीप यादव और वैभव सिंह को रामशाहपुर बाजार के पास से गिरफ्तार किया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का सौरभ सिंह से फरवरी से विवाद चल रहा था । हम लोगों को यह शंका थी कि यदि हम लोग देवांश उर्फ सौरभ सिंह को नहीं मारेंगे तो वह हम लोगों को मार डालेगा इसीलिए हम लोगों ने अपने दो अन्य साथियोंके साथ मिलकर 12 अप्रैल को रसूलाबाद हनफी इण्टर कॉलेज के पहले जंगल के पास पुलिया पर समय लगभग पौने साथ बजे सुबह देवांश सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र सुशील सिंह निवासी धरौली थाना मुसाफिरखाना के साथ मारपीट व गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में शामिल दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।