जिले के 4000 से अधिक पीएम आवास के हितग्राहियों को जारी होगी स्वीकृति
जिला कटनी – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 13 मई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को स्वीकृति व प्रथम किश्त जारी की जाएगी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण ग्राम पंचायत, जनपद व जिला स्तर भी किया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले के 4000 से अधिक पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति व प्रथम किस्त जारी कार्यक्रम के दौरान जारी होगी। जिसके लिए पंजीयन, जियो टैगिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ग्राम, जनपद व जिला स्तर पर किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों, ग्रामीण जन, हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाए
सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने बताया कि सार्वजनिक स्थल का चयन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, टेलीविजन, माइक, पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के समापन के बाद ग्रामीण व जनप्रतिनिधि आवास प्लस के हितग्राही के स्वीकृत आवास स्थल पर जाकर उत्सव पूर्वक आवास स्थल का भूमि पूजन व कलश स्थापना कराएंगे। स्थल में रंगोली सजाकर दीप प्रज्जवलित कराए जाएंगे।