बड़े ही धूम धाम से निकली गई कलश यात्रा-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 01 at 11.27.59 AM

 

एटा के अलीगंज में नवदुर्गा के पवित्र दिनों हर घर में माता की पूजा चल रही है बही अलीगंज का मशहूर माता महाकाली के मन्दिर से हर साल की भांति इस बर्ष भी बड़े उत्साह के साथ मन्दिर की समिति द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया
जिसका शुभारंभ अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू भइया और दिनेश चंद्र गुप्ता सह,सयोंजक राष्ट्रीय सदस्यता अभियान उ ,प्र ,उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक शाक्य के द्वारा सभी स्वरूपों का विधि विधान से पूजन कर कलश यात्रा को माता रानी का झंड़ा दिखा कर आगे बडाया गया ये यात्रा काली मंदिर से तहसील चौराहे से मुहल्ला शुर्दशनदास से होती हुई माता दीन चौराह से होकर काली मंदिर पहुंची बडी ही सुन्दर सुन्दर इलेक्ट्रॉनिक झांकियों ने और शिव तांडव काली अखाड़े ने लोगों के दिलों में भक्ती का संचार कर दिया इसे देखने को नगर के बूढ़े और बच्चों को भीड़ उमड़ पड़ी कलश यात्रा में नारी शक्ति ने बड चढ़ का हिस्सा लियाWhatsApp Image 2022 10 01 at 11.27.59 AM
इस मौके पर पुलिस प्रसाशन में क्राइम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार SSI योगेश कुमार के अलावा
मन्दिर के मंहत श्री बीरेंद्र गुप्ता
रामपूत गुप्ता ,जयप्रकाश गुप्ता रत्नेश गुप्ता , राकेश गुप्ता ,
संजीव गुप्ता ऊन बाले, सोहित बाबू , राजीव सक्सेना, मनोज गुप्ता , विनय गुप्ता , विवेक गुप्ता रामपूर वाले ,दीपक गुप्ता , कुंवरपाल सिंह तोमर , महेश चंद्र गुप्ता , नरेन्द्र गुप्ता सभासद , नरेन्द्र सोलंकी अंशुल मोहित था गुप्ता हरिशंकर गुप्ता नारी शक्ती में रजनी गोस्वामी और ज्ञानवती गुप्ता सभासद अलीगंज ने माता की झांकी के नौ स्वरूपों के सम्मुख सुन्दर सुन्दर भेटें गाईWhatsApp Image 2022 10 01 at 11.28.49 AM

Share This Article
Leave a Comment