महर्षि वाल्मीकि का जीवन दर्शन प्रेरक- डॉ संतराम सरोनिया
भांडेर के ग्राम कामद में मनी वाल्मीकि जयंती
दतिया। महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन दर्शन हम सब के लिए प्रेरक एवं मार्गदर्शक हैं। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण महाकाव्य प्रभु श्रीराम द्वारा स्थापित उच्च नैतिक मूल्यों से समाज को परिचित कराता है। यह विचार भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ संतराम सरोनिया ने रविवार को ग्राम कामद में बाल्मिकी जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर कही।
डॉ सरोनिया ने सदगुरु बाल्मिकी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके श्री चरणों में माथा टेककर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में भाजपा के उनाव मंडल अध्यक्ष भज्जू राय एवं आसपास के समस्त ग्रामों के ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
भांडेर के ग्राम कामद में मनी वाल्मीकि जयंती-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment