मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 11 at 9.18.53 AM

 

जिला कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्राचार्य डॉ आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में चुनाव आयोग द्वारा 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके अधिक से अधिक युवाओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक चल रहे अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ।जिसमें डॉ. अरविंद सिंह के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियो को बताया गया कि भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो, मतदान करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, क्योंकि लोकतांत्रिक और निर्वाचन प्रक्रियाओं में मतदाताओं की सहभागिता किसी भी लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए अनिवार्य है साथ ही स्‍वस्‍थ लोकतांत्रिक निर्वाचनों का मूल आधार है, इस प्रकार यह निर्वाचन प्रबंधन का एक अनिवार्य भाग बन जाता है, मतदाता के पास शक्ति है, मतदान करने के मौलिक अधिकार की, इस शक्ति के महत्‍व की यह अनुभूति मतदाताओं की जिंदगियों और राष्‍ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है, जो मतदाता को लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का केन्‍द्र बिन्‍दु बना देती है, मतदाता को सामाजिक-सांस्‍कृतिक, परिवार-समुदाय समीकरणों, लैंगिक पूर्वाग्रह, भौगोलिक, निशक्तता, कभी-कभी केवल उदासीनता, लापरवाही तथा आलस्‍य की वजह से गलत व्यक्ति के चुने जाने से देश को बहुत नुकसान होता है, अतः मतदाता को अपने वोट के महत्व को समझते हुए मतदान प्रक्रिया में जरूर शामिल होना चाहिए साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ के साथ विद्यार्थियों के द्वारा शपथ ली गई कि हम सभी को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मतदाता बनने की प्रक्रिया पूर्ण करने, मतदान की शक्ति की अनुभूति कर सभी चुनावो में मतदान करने के लिए प्रेरित करेगें क्योंकि एक वोट भी बहुत महत्वपूर्ण होता है जो बड़ा बदलाव ला सकता है, कार्यक्रम में इकाई 2 व 3 कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. आर. जी. सिंह, सुनीता सिंह, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. शिवानी बर्मन, श्रीमति अनीता सिंह, डॉ. राकेश दुबे, श्री मनीष मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी, रूपा शर्मा, मनोज चौधरी तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रासेयो स्वयंसेवक विक्रम, सर्वेश, आशीष, शुभम, धर्मेंद्र, जितेन्द्र, अनुज, प्रदीप, ललन, पूजा, सपना, अतुल, संतोष, शिवम, अशोक, भारती, पूजा, ईशा, दीपांजलि, संगीता, सपना, सुलेखा, लक्ष्मी, दीप्ति, पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment