क्रिसमस डे पर यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया-आंचलिक ख़बरें-बीरेंद्र कुमार राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 240

 

—–क्रिसमस डेय यीशु मसीह के आज जन्मदिन मनाया गया प्रभु की पवित्र आत्मा ने लोगों को चंगा किया।

 

 

क्रिसमस डेय यीशु मसीह का जन्मदिन पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वही आज यूपी के उन्नाव में नवजीवन सहभागिता कलीसिया में गणेश मण्डपम गेस्ट हाउस में मनाया।
पास्टर कुक्कू वर्मा के द्वारा नवजीवन सहभागिता कलीसिया के तरफ से सबसे पहले पार्थना करके आराधना की शुरुवात किया।
यीशु मसीह के जन्मदिन बड़े पर क्वायर ने गीतों के माध्यम से व आराधना के द्वारा यीशु मसीह का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया । वही दूर -दूर से आये करीब हजारों की संख्या में लोग आये हैं। यीशु मसीह के जन्मदिन मनाने के लिए मौजूद।

प्रभु के दास ड्रा0 जैयंत्र छतीसगढ़ से आये थे। आज उन्होंने ने यीशु मसीह के जन्मदिन के अवसर पर सभा किया जिसमें करीब दर्जनों लोगों की आज दुष्ट आत्मो को भगाया और प्रभु के सामने शैतान ने अपने घुटने टेक दिया था। क्योकि प्रभु यीशु मसीह के आगे शैतान की एक भी नही चली क्योंकि ओ यीशु मसीह जिंदा खुदा हैं।

प्रभु के दास ने बताया कि हमें किसी ने बोलाया नही है हमकों सिर्फ प्रभु यीशु मसीह ने भेजा है। दुष्ट आत्माओं को बचाने के लिए आये हैं।

Share This Article
Leave a Comment