चित्रकूटः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायधीश विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने जेल से प्राप्त विचाराधीन बंदियों की सूची में से चिह्नित प्रकरणों को कमेटी के समक्ष रखा। जिसके बाद समिति द्वारा नालसा मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत उचित मामलों में प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने की संस्तुति की गई।
इसके अलावा आगामी 13 अगस्त को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के साथ हुई बैठक में अधिक से अधिक वाद निस्तारण के लिए सुलह समझौते की भूमिका तैयार करने और पक्षकारों को नोटिस-सम्मन तामील कराने पर जोर दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा एवं जनपद के विभिन्न विभागों अधिकारी मौजूद रहे।