पटवारी को हेलीकॉप्टर की सवारी करना पड़ा महंगा-आँचलिक ख़बरें-मोहित तिवारी

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 70

पटवारी को हेलीकॉप्टर की सवारी करना पड़ी महंगी, SDM ने थमाया कारण बताओ नोटिस, पंचकल्याणक महोत्सव में हवाई सवारी कर की थी पुष्प वर्षा, सुर्खियों में पटवारी का हवाई सफर। एंकर – शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में चल रहे जैन समाज के पंचकल्याण महोत्सव में पटवारी अनुराग जैन को परिवार सहित हेलिकॉप्टर में बैठकर पुष्पवर्षा करना मंहगा पड़ गया, शिवपुरी एसडीएम ने हेलिकॉप्टर की सवारी की परमीशन, पुष्प वर्षा में खर्चा बताकर भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिन में पटवारी से जबाव मंगा है। वीओ-दरअसल गांधी पार्क मैदान में चल रहे जैन समाज के पंचकल्याण में पटवारी अनुराग जैन ने अपने परिवार सहित सवारी कर पुष्प वर्षा की और फोटो को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिये। व्हाट्सएप पर फ़ोटो शेयर करने की कीमत अब पटवारी को चुकानी पड़ रही है। व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए फ़ोटो के आधार पर शिवपुरी एसडीएम गणेश जयसवाल ने पटवारी अनुराग जैन को कारण बताओ नोटिस थमा दिया । नोटिस उन्होंने हेलिकॉप्टर की सवारी की परमिशन और खर्ची बताकर भ्रष्टाचार आशंका जताई है। एसडीएम ने पटवारी अनुराग जैन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। एसडीएम द्वारा जारी किया गया यह नोटिस अब अनोखा नोटिस माना जा रहा है ।

Share This Article
Leave a Comment