अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
जिला कटनी – कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 96 आवेदनों पर सुनवाई की गई।
जनसुनवाई में साहू मोहल्ला निवासी पप्पू तिवारी ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया। वहीं बरही रोड निवासी इंद्र कुमार सचदेवा ने गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था कराने, फारेस्टर वार्ड निवासी मुन्नी बाई ने बिजली बिल अधिक आने, पौनिया निवासी राममिलन रैदास ने सीमांकन कराने, रामनिवास सिंह वार्ड निवासी सुशील दुबे ने जमीन से कब्जा हटवाने, शांतिनगर निवासी अभिलाषा मिश्रा ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से राशि दिलाने को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया।
इसके अलावा अन्य विभागों से संबंधित भी आवेदन आवेदकों ने दिए, जिनपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।