जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे।
अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल के द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किये गए।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जनसुनवाई के आवेदकों एवं उनके परिजन जो उनके साथ जाए थे। सभी को ठंडा शरबत एवं छाछ पिलाई गई। आवेदकों ने भी इस गर्मी में राहत की सांस ली। जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जनसुनवाई में 37 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें मुख्य रूप से प्रार्थी बबलू पिता दितिया डामोर द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें ग्राम छापरी रजला तहसील रामा ने नलकूप खनन करवाने की मांग है। प्रार्थी शान्तीलाल पिता गोबा जी पाटीदार ग्राम रायपुरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने विषयक मांग की है। प्रार्थी मोहनसिहं पिता कालू डामोर निवासी ग्राम मातासुला डांगी द्वारा भी नलकूप खनन करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी थवरा पिता कालिया निवासी ग्राम नवापाडा भण्डारिया ग्राम पंचायत नवापाडा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान अनाज नहीं दिया जा रहा के संबंध में प्रस्तुत किया है। प्राथीगण ग्राम गवसर के मोहल्ला मोदफलिया के निवासीगण द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमे पानी की समस्या को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें ग्रामीणजनो द्वारा बताया गया कि 13 झोपडी/मकान होकर जनसंख्या करीब 300 से अधिक है, इस हेतु एक नया हेण्डपम्प स्वीकृत करने के संबंध में प्रस्तुत किया है।
जनसुनवाई में इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बी एम,ओ,सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे थे।