लजीज खाना देखकर चोरों का आया लालच, दूध भी पिया; तभी आ गया मालिक
औरैया। चोरों का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शाही पनीर की सब्जी और रोटी खाने की वजह से चोर पकड़े गए। चार चोर एक घर में चोरी करने के लिए घुसे थे। घर में अंदर जाते ही उन्हें सामने किचन दिखाई दिया। भूखे होने के कारण वो लोग किचन में चले गए। फिर वहीं बैठकर चारों ने पनीर की सब्जी, रोटी और चावल खाया।उसके बाद फ्रिज में रखा दूध भी पी लिया। चोरों को ये सब करने में 1 घंटे का समय लग गया। इतनी देर में मकान मालिक आ गया और चोरों को पुलिस से पकड़वा दिया। मामला औरैया शहर के मोहल्ला भीखमपुर का है।मामला शनिवार सुबह 3 बजे का है। पुलिस ने चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को चोरों ने बताया, वो लोग जिस घर में चोरी करने गए थे, वहां कोई भी नहीं था। पहले उन लोगों ने छत पर बैठकर घर के सदस्यों के आने का इंतजार किया। जब देर रात तक कोई नहीं आया तो वो लोग सीढ़ी के रास्ते से नीचे आए।चोरों को लग रहा था सुबह के पहले परिवार घर नहीं लौटेगा। वो लोग पहले भूख मिटाने किचन में गए। वहां उन लोगों ने पेट भर शाही पनीर और रोटी खाई। उसके बाद दूध भी पिया। किचन से चोरी करने कमरे में गए तो उनको वहां पर शराब की बोतल दिख गई।
उसके बाद वो लोग किचन से नमकीन लेकर आए और शराब भी पी। फिर कुछ देर आराम किया।चोरों ने बताया, आराम करने के बाद उन लोगों ने पूरे घर को खंगालना शुरू किया। अलमारी का रखा सारा सामान बाहर निकाला। कपड़े के बैग खाली करके उसमें जेवर और पैसे रख लिए। साथ ही घर का कीमती सामान और कपड़े भी उठा लिए। तभी उन लोगों को किसी की आहट की आवाज सुनाई देती है। वो लोग बाहर निकल कर देखते हैं तो मकान का मालिक सामने खड़ा होता है।मामले में मकान मालिक श्रेयांश अवस्थी ने बताया, हम सभी लोग ताऊ की लड़की की शादी में गए हुए थे। रात को मैं किसी काम से घर आया था। मैंने देखा कि मेरे घर का ताला बाहर से टूटा हुआ है और अंदर से लॉक लगा हुआ है। मैंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। आवाज सुनकर चोर भाग न जाए इसलिए घर के अंदर चला गया।मेरे घर के अंदर जाते ही चोरों ने मुझे पकड़ लिया और पीटने लगे। किसी तरह से मैं जान बचाकर घर के अंदर से बाहर आ गया और शोर मचाने लगा। मेरी आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी बाहर आ गए। पुलिस भी आ गई और चोरों को पकड़ लिया।
चोरों ने करीब 3 लाख के जेवर बैग में रख लिए थे। घर में रखा सारा कैश भी उन लोगों ने उठा लिया था।मामले में कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया, चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें से 1 चोर 15 दिन पहले ही जेल से छूटा है। तभी वो चोरी के मामले में ही अंदर गया था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।पकड़े गए चोरों का नाम शिव कुमार दोहरे पुत्र लालाराम निवासी पुरवा फकीरे थाना सहायल, धीरू यादव पुत्र नन्हे यादव, अभिषेक पुत्र जुम्मन सिंह निवासी लछियामऊ कंचौसी और अब्दुल सलाम पुत्र अकील निवासी पिण्डारथु सिकंदरा कानपुर देहात है। पुलिस सभी के पुराने रिकार्ड निकाल रही है।

