नसरुल्लागंज मैं इंदौर रोड प्रेम नगर कॉलोनी में एक भव्य तीन दिवसीय भगवान भोले शंकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन रखा गया है जिसमें 5,5,2022 दिन गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी यह कलश यात्रा गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए इंदौर रोड प्रेम नगर कॉलोनी में शिव धाम शिवालय पहुंचेगी यहां भगवान शंकर, गणेश जी, कार्तिक जी, पार्वती जी का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रखा गया है जिसमें मंदिर की व्यवस्था को देखते हुए रंग रोवन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है दूसरे दिवसीय विशेष पूजन अर्चन विधि-विधान पूर्वक की जाएगी तृतीय दिवस भगवान भोले शंकर का हवन पूजन कर आरती एवं महा प्रसादी भंडारे का आयोजन रखा गया है जिसमें समस्त भक्तजन उपस्थित रहेंगे इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्य को लेकरलोगों में बड़ा उत्सव है छोटे-छोटे बच्चे द्वारा निरंतर मंदिर में अपनी सेवा कार्य किया जा रहा है दानदाताओं की बात कही जाए तो मंदिर में निरंतर क्रम जारी है जिससे मंदिर के कार्य को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया गया समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया मंदिर का निर्माण पिछले कुछ वर्षों से चल रहा था जिसको देखते हुए समिति के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पर विशेष ध्यान देते हुए इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने का निर्णय लिया वही कार्यकर्ताओं ने बताया भगवान शंकर की है प्रतिमा ओमकारेश्वर से लाई गई है प्रतिमा को नीलकंठ मां नर्मदा के तट पर स्नान करवाने के पश्चात मंदिर में विराजित किया जाएगा शिव धाम शिवालय मंदिर के सभी कार्यकर्ता ओ पी दुबे , वीरेंद्र सिंह राजपूत, गिरधर शर्मा, दिलीप मीणा, प्रदीप जयसवाल, विश्राम प्रजापति, गौरव मकवाना, अभिषेक शुक्ला, राजू चौरसिया, अनिल यादव, संदीप कीर, पंकज कीर, एवं समस्त प्रेम नगर कॉलोनी एम शिव धाम शिवालय परिवार