कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार बच्चों तथा युवा वर्ग में माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्शित करने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 14 फरवरी 2022 को झाबुआ जिलें में मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप मनाया जाएगा। जिले की समस्त शैक्षणिक तथा सामाजिक संस्थाओं में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया जावे। घर परिवार, गांव तथा शहरों तथा मोहल्लों में भी इस प्रकार के आयोजन कर इसे वृहद स्वरूप प्रदान करने की अपेक्षा की गई है।