(हरदोई पाली) आज दिनांक 4-6-2022 को थाना पाली के ग्राम परेली, परेली कंजड़पुरवा व गुजीदेई में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश दौरान लगभग 65 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 250 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद। शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। 3 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह मय आबकारी स्टाफ एवं थाना पाली पुलिस टीम उपस्थित रही।