देवी जी चौकी पुलिस की कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 05 at 8.19.44 PM

श्रीमान आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना , श्रीमान सुरेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में श्रीमान लोकेश डावर एसडीओपी महोदय मैहर एवं श्रीमान संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के मार्गदर्शन में एवं चौकी प्रभारी देवी जी संतोष सिंह उलाड़ी के नेतृत्व मे देवी जी चौकी पुलिस की कार्यवाही –
घटना का विवरण – आज दिनांक 05/12/2022 को क़स्बा भ्रमण के दौरान सुचना मिली की दो लोग मंदिर आने जाने वाले दर्शनर्थियों को परेशान कर रहे है जिस पर चौकी प्रभारी महोदय ने टीम बनाकर रवाना किया और सुचना की तस्दीक कराई सुचना सही होने पर दोनों व्यक्तियों को जो अशांति फैला रहे थे समझाने की कोशिस की गयी पर उनलोगो के ना मानने एवं मरने मारने पर आक्रोषित हो रहे थे जिस पर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 151 जा. फौ. के तहत गिरफ्तार कर 151,107,116(3) जा. फौ. का इस्तगसा तैयार कर एस. डी. एम. कार्यालय मैहर पेश किया गया। एस डी एम न्यायलय द्वारा दोनों आरोपियों के जेल वारंट जारी किये गये जेल वारंट के साथ दोनों आरोपियों को उप जेल मैहर मे निरुद्ध किया गया
गिरफ्तार आरोपी
1) रविकांत सोनी पिता राजेंद्र सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी रंगलाल चौराहा पुरानी बस्ती थाना मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश
2) ओमप्रकाश उर्फ़ गोलू पटेल पिता रामजी पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी अंधरा टोला थाना मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश।
सराहनीय भूमिका – उप निरी. संतोष सिंह उलाड़ी चौकी प्रभारी देवी जी,सउनि राकेश मिश्रा ,प्र.आर. प्रमोद गुप्ता,प्र. आर. पुष्पेंद्र शुक्ला,आरक्षक प्रदीप मिश्रा ,मोहन दांगी, उमेश सिंह , सै. शिव प्रसाद ।

Share This Article
Leave a Comment