इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 14 मई को आयोजित की जाएगी। प्रधान जिला न्यायाधीश
एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में नेशनल लोकअदालत की सफलता के लिए तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। प्राधिकरण के सचिव अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि इसी सिलसिले में 21 अप्रैल को दोपहर साढ़े 4 बजे एडीआर सेंटर में बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक और बैठक का आयोजन किया गया है।
मिलेगी 30 फीसदी छूट
इससे पहले बुधवार को विशेष न्यायधीश एससी राय की अध्यक्षता में एडीआर भवन के सभागार में विद्युत कंपनियों के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल शेष हैं। ऐसे उपभोक्ता नेशनल लोक अदालत के माध्यम से शासन स्तर पर प्रिलिटिगेशन के मामलों में 30 प्रतिशत और लंबित मामलों में 20 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते हैं। ये भी थे मौजूद
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सचिव अविनाश चंद्र तिवारी एवं न्यायाधीश पीके सिन्हा के अलावा विद्युत कंपनी के ईई रविशंकर मिश्रा और सहायक अभियंता गौरव दुबे, एलडीएम एपी सिंह, बैंक आफीसर करुणेश अरोरा आशीष गर्ग के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे