तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सडक किनारे खडी महिला को जोरदार टक्कर मारी, मौत-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
2 Min Read
logo

 

सहसवान । तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सडक किनारे खडी महिला को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पीएम को भेज दिया।
हादसा रविवार सुबह करीब पौने छह बजे बदायूं मेरठ हाइवे पर सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलहरी में हुआ। गांव निवासी नेम सिंह की पत्नी लज्जावती (42) अपने घर से सडक की दूसरी ओर बने घेर में पशुओं को चारा डालने जा रही थी। वह सडक किनारे खडी थी इसी दौरान वहां से गुजर रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर की आवाज सुन कर ग्रामीण दौडे लेकिन तब तक चालक बस लेकर फरार हो गया। ग्रामीण और स्वजन महिला को इलाज को ले जाते इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को पीएम को भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पति नेम सिंह की तहरीर पर अज्ञात रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि मृतका के तीन बच्चे हैं।

Share This Article
Leave a Comment