वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया
चित्रकूट। 22 अप्रैल चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सदगुरू नेत्र चिकित्सालय की डाक्टरों की टीम के सहयोग से रोडवेज बस स्टैण्ड कर्वी में नेत्र परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । परीक्षण शिविर में डी0पी0सी0 डॉक्टर इंसाफ बक्स एवं उनकी टीम द्वारा ई-रिक्शा चालक, टैम्पो चालक एवं रोडवेज बस चालक/परिचालक एवं अन्य वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं वाहन चालकों को स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक सुझाव दिये गये । क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि धीमी गति से एवं सतर्कता पूर्वक वाहन चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/हेडफोन का प्रयोग न करें, ओवरलोड सवारी न बैठाये, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें । यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं पालन करने की अपील की गयी ।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, पी0टी0ओ0 वीरेन्द्र राजभर, पीटीओ संतोष त्रिपाठी एवं परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।