मऊ, चित्रकूट: तहसील अंतर्गत मण्डौर गांव निवासी गौरव पाण्डेय पुत्र स्व सुरेश पाण्डेय का राजकीय इंटर कॉलेज में भूगोल विषय के प्रवक्ता के पद पर चयन हुआ है। गौरव काशी हिंदू विश्वविद्यालय से रिसर्च कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले गौरव ने जेआरएफ की परीक्षा 98 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की थी। गौरव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक कालेज सी.एम.पी. से गोल्ड मेडलिस्ट भी है। गौरव ने इस सफलता का श्रेय अपने माता तथा जीजा ब्रजनंदन ओझा (श्रम प्रवर्तन अधिकारी) को दिया। ब्रजनंदन ओझा ने बताया कि गौरव प्रतिभावान युवक है। भविष्य में वह आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।