सांसद संजय सिंह ने मऊ चित्रकूट में की जनसभा-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
2 Min Read

आम आदमी पार्टी के कर्वी की दो विधानसभाओं के प्रत्याशियों लिए सांसद संजय सिंह ने मऊ चित्रकूट में की जनसभा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के 237 मऊ मानिकपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अविनाश चंद्र त्रिपाठी व चित्रकूट सदर 236 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संतोषी लाल शुक्ल के पक्ष में, लोकसभा के सांसद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय संजय सिंह ने, अपने प्रत्याशियों के लिए झाड़ू में बटन दबा कर विजय बनाने के लिए कहा। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार की कमियों को बताया ।और जनसभा को बहुत अच्छे ढंग से देश हित की बात समझाई. और सभा में आए लोगों से आम आदमी पार्टी को जिताने को कहा. और कहा कि, यदि हमारे विधायक जीतते हैं, तो एक अच्छी सुशासन की शुरुआत होगी ।और सभी वर्गों के सभी लोगों को आराम और सुख मिलेगा ।हम नौकरिया देंगे और बेरोजगारों को 5000 प्रतिमाह भत्ता और महिलाओं को 1000 प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा. हमारी यह योजना दिल्ली में लागू है ।अंत में सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारे प्राइमरी पाठशाला जो दिल्ली में बनी हैं. उनको देखने के लिए अमेरिका से लोग आए. और हमारे देश के लोग कहते हैं अमेरिका को देखने जाओ, तो हमारा जो भी मॉडल है. भ्रष्टाचार मुक्त है ।देश के हित में हमारी पार्टी कार्य करेगी. इसलिए सभी लोग हमारे प्रत्याशियों का सपोर्ट करें।और बाद में संजय सिंह ने सबका अभिवादन करके, झाड़ू में बटन दबाकर के आम आदमी पार्टी को विजय बनाने के लिए प्रेरित किया।

 

Share This Article
Leave a Comment