बारिश ने खोली प्रधान के कार्यों की पोल-आँचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 62

 

बारिश का गंदा पानी घरों में घुसा ग्रामीण हुए परेशान प्रधान के कार्यों की खुली पोल

 

आंवला तहसील में शनिवार सुबह हुई बारिश ने स्थानीय प्रशासन की कार्यकुशलता की पोल खोल कर रख दी गांव में घरो से आने वाले नाले का गंदा पानी दर्जनों घरों और मकानों में जा घुसा जिससे लोगों का काफी परेशानी हुई
आंवला तहसील के गांव सिहुलिया के पिंकी शर्मा ने वताया कि सुबह से ही तेज बारिश शुरू होते ही नाले में आए उफान के बाद इन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला और नाले का गंदा पानी उनके घरों और दुकानों में आ गया और ग्रामीणों को निकलने में परेशानी हुई परंतु ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी तो ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया प्रधान ने शासन से बजट ना होने को कहा वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बारिश के चलते गंदगी का अंबार लगा और सफाई कर्मी भी समय पर नहीं आता है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और गंदगी होने से मच्छरों का पनपना संभव है और बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया उन्हें पानी को हाथों से निकलना पड़ा और प्रधान द्वारा कोई उनकी मदद नहीं की गई गांव के लोगों ने प्रशासन से गांव में गंदगी कि साफई कराने की मांग की है.

 

Share This Article
Leave a Comment