बारिश का गंदा पानी घरों में घुसा ग्रामीण हुए परेशान प्रधान के कार्यों की खुली पोल
आंवला तहसील में शनिवार सुबह हुई बारिश ने स्थानीय प्रशासन की कार्यकुशलता की पोल खोल कर रख दी गांव में घरो से आने वाले नाले का गंदा पानी दर्जनों घरों और मकानों में जा घुसा जिससे लोगों का काफी परेशानी हुई
आंवला तहसील के गांव सिहुलिया के पिंकी शर्मा ने वताया कि सुबह से ही तेज बारिश शुरू होते ही नाले में आए उफान के बाद इन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला और नाले का गंदा पानी उनके घरों और दुकानों में आ गया और ग्रामीणों को निकलने में परेशानी हुई परंतु ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी तो ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया प्रधान ने शासन से बजट ना होने को कहा वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बारिश के चलते गंदगी का अंबार लगा और सफाई कर्मी भी समय पर नहीं आता है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और गंदगी होने से मच्छरों का पनपना संभव है और बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया उन्हें पानी को हाथों से निकलना पड़ा और प्रधान द्वारा कोई उनकी मदद नहीं की गई गांव के लोगों ने प्रशासन से गांव में गंदगी कि साफई कराने की मांग की है.