राष्ट्रपति के नाम पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन-आँचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 261

 

पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस कमेटी देवास के द्वारा ज्ञापन दिया गया

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सांसद राजमणि पटेल के निर्देश पर देवास जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेश कमेटी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कलेक्टर देवास के द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम महोदय खातेगांव को दिया गया जिसमें मध्य प्रदेश में हो रहे हैं पंचायत चुनाव में ओबीसी के आरक्षण को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र के प्रकरण का हवाला देकर पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित सीटों के निर्वाचन को स्थगित रख बाकी सीटों का निर्वाचन कराया जाना था, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि भविष्य में भी पंचायत राज एवं अन्य निकायों के चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण रोस्टर प्रणाली से सुनिश्चित किया जाए, एवं ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है. अतः भविष्य में होने वाली जनगणना में ओबीसी वर्ग की प्रथक से जनगणना कराई जावे एवं आंकड़े प्रथक से प्रकाशित किया जावे तथा कोरोना काल के दौरान शासन द्वारा जो बिजली बिल माफ किए गए थे उन्हें वापस जमा कराने हेतु उपभोक्ताओं को सूचना पत्र दिए जा रहे हैं इन बिलों को मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने माफ करने का एलान किया था परंतु बिल वापस दिए जा रहे हैं इन बिलों को माफ करने की भी मांग की गई. ज्ञापन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कैलाश कुंडल पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बड़ा वाला पीसीसी सदस्य सुनील यादव बंटू गुर्जर खातेगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिलोदा नरेंद्र सिंह राजावत पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अजय गुर्जर अध्यक्ष अजय गुर्जर प्रदेश कांग्रेस सचिव रफीक मोहम्मद शेख चिमना बाता मुकेश नायक पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष खातेगांव मुकेश पटेल अजनास ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुर्जर महेश जी दीक्षित संदीप इनानिया रोहित बंडा वाला राम चंद्र पटेल लकड़आनी शिवराज शेखावत युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक मीणा इरशाद पटेल सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष अजनास मगन मनसौरे अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष खातेगांव आबिद खान किशोर दुबे एडवोकेट गोपाल यादव राजेश दुबे गोलू अजय परनामी अरविंद बोहरे अजीत दुबे हरिप्रसाद हरियाले अशोक कुंडल दीपक अग्रवाल शैलेश यादव सादिक रोमियो रोहित आम करें देवी लाल केवट आदि मौजूद थे ज्ञापन का वाचन पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश विश्नोई ने किया.

Share This Article
Leave a Comment