महाविद्यालय सभागर में पुराछात्र सम्मेलन का किया गया आयोजन-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 31 at 5.11.40 PM

 

अमरपाटन :- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में आज पुराछात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन में महाविद्यालय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई,जिसमें मुख्य रुप से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास, महाविद्यालय का उन्नयन, पुराछात्र संगठन को विस्तारित रूप किस प्रकार किया जाए जैसे महत्वपूर्ण बिंदु रहे।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी सिंह के निर्देशन तथा समिति के संयोजक डॉ श्रीकांत शुक्ल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी डॉ एस एन मिश्र भी उपस्थित रहे। इन सभी ने इस समिति की संरचना कार्यप्रणाली और उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुराछात्रों में श्री राकेश कुमार ताम्रकर, श्री अक्षय अग्रवाल,डॉ रश्मि पटेल, उदित नारायण रवि, केशव प्रसाद कोल, सपना चौरसिया, रावेंद्र द्विवेदी, अरुणा मिश्रा, रवीना पांडेय के साथ महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाले डॉ शिवकांत कुशवाहा जिन्होंने अभी सिविल जज की परीक्षा उतीर्ण की है,का सम्मान समारोह भी समिति के द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment