अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने किया घोटाले का खुलासा-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 20

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में जनपद पंचायत सीईओ शोभित त्रिपाठी ने कागज पर कम उम्र दिखाकर 70 साल के बुजुर्ग की शादी होना बता दिया जिनके यहां बेटी नहीं है उनकी भी बेटी का विवाह होना बताकर विवाह योजना सहायता में शासन से मिलने वाली 51 हजार रुपए की राशि हड़प ली इस तरह से उन्हें कोरोनावायरस की लहर में लॉकडाउन के दौरान 3500 जोड़ों का फर्जी विवाह करा दिये यहां सारे तथ्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की जांच में सामने आए हैं ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकता में बताया गया कि जांच के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है इसमें जनपद सीओ त्रिपाठी ने कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद से दस्तावेजों में हेराफेरी की है कुछ मामले ऐसे मिले हैं जिनमें एक ही व्यक्ति की दो से तीन बार शादी होना बताया गया है इसके अलावा जिनकी बरसों पहले शादी हो गई थी उनके नाम भी इस योजना में पात्र हितग्राही के रूप में दर्शा दिए हैं ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला कि जिनके नाम पर विवाह सहायता योजना की राशि मंजूर करना बताया हमें पता ही नहीं कि उनके नाम से कोई राशि जारी हुई है इसके साथ ही जनपद कर्मचारियों के रिश्तेदारों के नाम पर भी फर्जी विवाह दिखाकर राशि आहरण के सबूत मिले हैं ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारियों के मुताबिक इस घोटाले में कुछ पंचायत सचिव भी घोटाले में शामिल लोगों ने फर्जी दस्तावेजों से बैंक में फर्जी नामों से खाता खुलवा और बाबा योजना में सहायता राशि इन खातों में डाल कर निकाल ली गई अधिकारियों का कहना है कि इस घोटाले में लिप्त कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 में पूरे देश में 5 बार 98 दिनों का लॉकडाउन रहा जिसमें सारी गतिविधियां बनती लेकिन संयोग जनपद में 1 अप्रैल से 30 जून की अवधि में भी बेटियों के विवाह होना बता दिया इस अवधि में जनपद सीओ त्रिपाठी ने 35 विवाह कागजों पर करा दिए मालूम हो देश में कोरोना के बाद पहला लॉकडाउन लागू 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल तक 21 दिन का इसके बाद दूसरा लॉक डाउन 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिन तक तीसरा 4 मई से 17 मई तक 14 दिन का चौथा 18 मई से 31 मई तक 14 दिन का और अंतिम पांच वाला 1 जून से 30 जून 2020 से 30 जून तक रहा था

 

Share This Article
Leave a Comment