महा अभियान के इस चरण में भी नगर वासियों का किया जा रहा टीकाकरण. स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की दो टीमों ने नगर के प्रत्येक क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश की. बागली महा अभियान टीकाकरण कार्यक्रम में इस बार एसडीएम शोभाराम सोलंकी और तहसीलदार राधा महंत के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारीयो ने दो टीमें गठित की एक टीम कॉलेज रोड गांधी कॉलोनी में सब्जी बाजार में टीका लगा राही थी, वही दूसरी टीम आंगनवाड़ी केंद्र में टिके लगा कर , नगर के बचे हुए क्षेत्रों में भ्रमण कर टिका करण करती रही नगर बागली के रहवासियों ने भी चल रहे टीकाकरण अभियान में सहयोग कर किसी ने प्रथम किसी ने दूसरी डोज लगवाया, स्वास्थ्य विभाग की प्रथम टीम के साथ नगर परिषद के विपीन ऊर्फ सोनू शर्मा, गोविंद राठौड़, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घरों में दस्तक दे दे कर आमजन को जागरूक कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया, वही दूसरी टीम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रेम वास्केल नगर परिषद के वीरेंद्र गुर्जर, राजा अजमेरा लायक अली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा विश्वकर्मा आदि कर्मचारियों के सहयोग से मां अभियान का कार्यक्रम सुचारु रुप से चलाया गया. रहवासी नफीसा बी , खातून बी ने दूसरा डोज लगाकर वैक्सीन के दोनों टिके पूरे कर लिए. अब यकीनन हमें सावधानी रखने की जरूरत है. नये कोरोना वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक हमें सतर्क होने की चेतावनी दे रही हे जल्द ही हम सबको लापरवाही छोड़ सैनिटाइजर और मास्क उपयोग के प्रति कटिबद्ध होजाना चाहिए !
नगर वासियों का किया जा रहा है टीकाकरण-आंचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख
