नगरीय निकाय मेघनगर के निर्वाचन 2022 व्यय लेखा संधारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

झाबुआ, 04 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा दिनांक 04 जून को संशोधित आदेश जारी किए है। जिसमें कार्यालयीन आदेश क्रमांक 241/स्थानिय निर्वाचन दिनांक 28 मई, 2022 के कालम नं. 12 में आंशिक संशोधन करते हुए नगरीय निकाय मेघनगर के निर्वाचन -2022 के लिए पार्षद पद अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा संधारण किए जाने हेतु नोडल अधिकारी राजेन्द्र सोलंकी लेखा अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ मो. नं. 9425192050 है। सहायक अधिकारी (1) मनोज सोलंकी लेखा अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक झाबुआ मो.नं. 7580807374 (2) इंदरसिंह रावत सहायक लेखा अधिकारी पीआईयू झाबुआ मो. नं. 7869275464 (3) श्रीमती सोभा चौहान सहायक लेखा अधिकारी शहरी विकास अभिकरण झाबुआ मो. नं. 9407450718 को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण ।

Share This Article
Leave a Comment