पुलिस द्वारा चंद घंटों में तत्परता पूर्वक लड़की को बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बैरसिया:: राजधानी भोपाल के बैरसिया में नाबालिग लड़की शांतिकुंज कालोनी बैरसिया में अपने परिवार के साथ रहती है। 8 जून शाम 6 बजे पार्क जाने के लिए घर से निकली थी। उसी समय से गायब थी। अचानक लड़की के गायब होने से परिवार के लोग परेशान हो गए। पड़ोसियों से पूछताछ करने के बाद अपने सगे संबंधियों के यहां खोजबीन की फिर भी पता नही चलने पर बच्ची की माँ ने थाना बैरसिया में शिकायत दर्ज कराई।
नाबालिग बच्ची के अपहरण होने की गंभीर घटना होने के कारण बैरसिया थाना प्रभारी गिरीष त्रिपाठी ने तुरन्त ही अज्ञात आरोपियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 418 /22 धारा 363 भा. द. वि. के तहत अपराध पंजीबद्व कर अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा की। और पुलिस महानिरीक्षक देहात इरशाद बली पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती किरणलता केरकेट्टा बैरसिया एसडीओपी के के वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी गिरीष त्रिपाठी ने कार्रवाही शुरू की और घटना स्थल पर जाकर लोगो से बारीकी से पूछताछ की तब शांति कुंज कॉलोनी के लोगो ने वार्ड नं.15 शांति कुंज कालोनी में किराया के मकान में रह रहे ग्राम जमुसर गांव का नर्बदा प्रसाद जाटव पुत्र विक्रम सिंह जाटव उम्र 24 साल पर संदेह जाहिर किया। जिसे पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।तब आरोपी नर्बदा प्रसाद जाटव ने बताया कि पीड़ित लड़की उसके कमरे के सामने से जा रही थी तभी मौका देख कर हाथ पकड़ कर अपने कमरे में खींच लिया। और उसका मुंह दवा दिया। उसके बाद नाबालिग लड़की के हाथ पैर मुंह बांधकर बोरी में भरकर साथी राजकुमार पुत्र कन्हैया लाल जाटव उम्र 21 साल निवासी ग्राम हिनोतिया पीरान की मदद से मोटर साईकिल पर बोरी में रखकर पंडित दीनदयाल कॉलोनी में राजकुमार जाटव के किराया के मकान में लेजाकर कमरे में बंधक बना लिया। और लड़की चिल्लाई तो उसका मूंह बांधकर बिजली का करंट लगा दिया।
पुलिस के सामने नर्बदा प्रसाद जाटव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
नर्वदा प्रसाद जाटव की निशा देहि पर पुलिस ने मौके के गवाहों के साथ राजकुमार जाटव के किराया के मकान में घेराबंदी कर दबिश देकर पीड़ित नाबालिग लड़की को छुड़ाया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा बताया गया कि अपह्रन नाबालिग लड़की से पूछताछ की गई।तब लड़की ने बताया कि दोनों आरोपीयो द्वारा बल पूर्वक रास्ते से मूंह दवा कर खींच कर घर अंदर ले जाकर बोरी में भरकर मोटर साईकिल से पंडित दीनदयाल कालोनी में किराया के कमरे में ले गए और हाथ पैर बांधकर फर्स पर पटक जान से मारने की नीयत से मारपीट की व बिजली का करंट लगाया। और दोनों मुझे बेचने की बात भी कर रहे थे।
पुलिस द्वारा प्रकरण में पृथक से धारा 365,307,(4),307,354,34,भा.द.वि. 7/8 पास्को एक्ट अंतर्गत इजाफा किया गया।
बैरसिया पुलिस की सूझबूझ से चंद घंटों में ही घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को बैरसिया न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगे विवेचना जारी है। और जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रशासन द्वारा आरोपी नर्बदा प्रसाद जाटव का ग्राम जमुसर कला गांव में स्तिथ मकान भी जेसीवी मशीन द्वारा तोड़ दिया गया है। नगर सहित पूरे क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है।
कि नगर में पहले कभी इस तरह की बारदात नही होती थी। परन्तु कुछ दिनों से नगर में वारदाते बढ़ गई है कुछ दिन पहले ही शांति कुंज कॉलोनी में दो महिलाओं के गले से मंगल सूत्र झपटने की घटनाएं भी हो चुकी है। और मोटर साईकिल चौरी हो रही है अब एक नाबालिग बच्ची का अपहरण। कही सभी घटनाओं में इन आरोपियों का हाथ हो सकता है।
फिलहाल पुलिस नाबालिग के खरीद फरोख्त के एंगल पर विवेचना कर रही है।
बैरसिया नगर वासियों द्वारा थाना प्रभारी गिरीष त्रिपाठी सहित पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।