19 फरवरी को प्रतिभागी के पंजीयन शुरू, 15 से 19 वर्ष के युवा ले सकेंगे भाग, प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए
नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के संयुक्त माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल को आयोजित कर रहा है। नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी इकाई द्वारा 19 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता 8 व 9 मार्च को दिल्ली में आयोजित होगी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपए हैं। इस राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली युवा संसद का आयोजन 23 से 27 फरवरी 2022 के बीच किया जाना है। राज्य स्तरीय युवा संसद के प्रतिभागियों का चयन मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से वर्चुअल माध्यम से किया जाना है।
नेहरू युवा केंद्र झाबुआ जिला युवा अधिकारी प्रीति ने जानकारी दी की जिला स्तरीय युवा संसद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय में से प्रतिभागी किसी एक विषय पर अधिकतम 4 मिनट में अपनी बात रखेंगे। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो वक्ताओं का चयन किया जाएगा जो वर्चुअल माध्यम से की जा रही राज्य स्तरीय युवा संसद का हिस्सा बनेंगे।
जिला स्तरीय युवा संसद में भाग लेने हेतु इच्छुक युवा निर्धारित प्रपत्र मैं अपना पंजीयन पत्र एवं अपनी एक से 2 मिनट के भाषण की वीडियो ई मेल के माध्यम से nykjhabua@gmail.com , sangeetamasani@gmail.com पर दिनांक 16 फरवरी 2022 तक भेज सकते हैं। उक्त वीडियो के आधार पर कुल 12 प्रतिभागी चयनित किए जाएंगे जो जिला स्तरीय युवा संसद में प्रतिभागीता देंगे। इच्छुक युवा मोबाइल नंबर 9144948708 और लैंडलाइन नंबर 07392 245298 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।