अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 4 नफर अभियुक्त गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें- नरेंद्र शुक्ला

News Desk
By News Desk
2 Min Read

पंचायत चुनाव का माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे चारों अभियुक्त

जनपद हरदोई के थाना अरवल में पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शस्त्र के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी हरपालपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने गठित टीम ने चार लोगों को अवैध शस्त्र के साथ पकड़ा. ज्ञात हो कि दिनांक 12.6.2021 को थाना अरवल के टिलिया घटवास के ग्राम ललुआमऊ की तरफ जाने वाली पक्की सड़क पर खड़े चार नफर अभियुक्त सचिन उर्फ उत्तम पुत्र आनंद कुमार(24) निवासी ग्राम कादरी गेट थाना व जनपद फर्रुखाबाद, आकाश पुत्र रामनिवास(24)ग्राम पक्कापुल, अजीम पुत्र जमील(38) ग्राम दीवान मुबारिक थाना मऊ दरवाजा, महेश शर्मा पुत्र मनोहर(40) कांशीराम कालोनी हैबतपुर थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रुखाबाद को 3 तमंचा 11 बोर व 315 के एक जिंदा कारतूस,1 तमंचा 315 बोर,1 तमंचा 12बोर मय 2 जिंदा कारतूस सहित, एक अदद सीज सुदा वाहन इनोवा UP84 Q0004 के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना अरवल, उपनिरीक्षक अनिल सिंह पंकज, उपनिरीक्षक नीरज कुमार बघेल थाना हरपालपुर, उप निरीक्षक किरन पाल सिंह, कांस्टेबल देवेश कुमार, अमित कुमार थाना हरपालपुर, अंकित चौधरी थाना अरवल, अमर चौधरी, अमर सिंह थाना अरवल आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

 

Share This Article
Leave a Comment