ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ आशुतोष गंगवार ने रात्रि चौपाल लगाई-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 195

नवाबगंज ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ एक और लगाई रात्रि चौपाल,नवाबगंज तहसील के ग्राम रत्न नंदपुर मैं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ आशुतोष गंगवार ने रात्रि चौपाल लगाई इंटरलॉकिंग और देवस्थान का उद्घाटन किया साथी खेल का मैदान के लिए उन्होंने 15 दिन के समय में बनाने का आश्वासन दिया कहा है रात्रि चौपाल हर गांव में अपने पदा अधिकारियों के साथ लगाऊंगा और जिस तरह से मैं गांव में लगातार उद्घाटन कर रहा हूं लगातार पंचायत घरों का इंटरलॉकिंग सीसी रोड और विद्यालय के कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहा हूं उसी तरह 5 साल तक मैं नवाबगंज ब्लॉक को मॉडल ब्लॉक बना दूंगा यह रात दिन मेरा प्रयास है जो पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे हैं उन्होंने नहींइतना विकास नहीं कराया होगा जितना मैं इन 5 सालों में करा दूंगा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ एके गंगवार ने कहा है कि जिस तरह से पिछले 3 महीनों में मैंने हर गांव की तस्वीर बदली है आगे इसी तरीके से काम चलता रहेगा और गांव को बिल्कुल शहरों की तरह मॉडल बना दूंगा और हर गांव में एक खेल का मैदान बच्चों के लिए और पारक का निर्माण हर गांव में कराऊंगा इसके अलावा गांव गांव मैं गरीबों के लिए बरात घर बनवाऊंगा साथ ही गरीबों का जो भी मुझसे काम होगा मैं बिना झिझक करता रहूंगा क्योंकि मुझे जनता ने प्रमुख बनाया है मैं अपने वादे पर खरा उतरूंगा गरीबों का दुख मेरा दुख मैं उन को साथ में लेकर चलूंगा इन 5 सालों में नवाबगंज ब्लॉक की तस्वीर बदल दूंगा मौजूद रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता डॉ आशुतोष गंगवार डॉ मीनाक्षी गंगवार रतन नंदपुर के प्रधान लाल सिंह गंगवार एमपी ठाकुर प्रदीप सक्सैना वीडियो आईएसबी राजेश एवं अन्य विकास खंड अधिकारी और कर्मचारी और सहयोगी भी उपस्थित रहे.

 

Share This Article
Leave a Comment