युवती का एक तरफा प्यार युवक को पढ़ रहा भारी, परेशान युवक ने पुलिस से मांगी मदद-आंचलिक ख़बरें-दीपक विश्वकर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 08 at 3.49.22 PM

सबलगढ़- जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर युवक को प्रेम प्रसंग के चलते धमकी मिल रही हैं इसका कारण है लड़की का एकतरफा प्रेम । युवक ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुआर लगाई है मामला कुछ इस प्रकार है कि सबलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोंगा की रहने बाली 22 वर्षीय युवती को पास के ही गाँव के रहने बाले नबलेश कुशवाह नामक युवक से प्यार हो गया यह प्यार करीब दो साल से चल रहा था । युवती ने कई बार युवक से प्यार का इजहार किया लेकिन युवक ने मना कर दिया । लड़की ने प्रेम के चलते खाना पीना सब त्याग कर दिया ।प्रेम प्रसंग का पता जब लड़की के घरबालो को पता चला तो वह लोग लड़के एवं लड़के के परिजनों को घर पर आकर धमकी पर धमकी देने लगे है । युवक एवं युवती एक ही जाति के होने के कारण गाँव मे पंचायत भी बेठाई गई जब दोनो पक्ष आमने सामने हुए तो युवती ने सभी के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया । प्यार मे पागल हुई युवती से जब युवक ने मना किया तो युवती ने जान देने की धमकी दे डाली । लड़की के परिजन आये दिन युवक के घर जाकर जान से मारने की धमकी देते है
लड़के ने एक साल पहले भी सबलगढ़ थाने में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जिस कारण लड़की का पिता एवं भाई लड़के के घर आकर मारपीट के साथ धमकियां भी देते रहते हैं यह सब से तंग आकर लड़के ने सबलगढ़ थाने पहुंचकर आवेदन दिया एवं अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई।

Share This Article
Leave a Comment