दतिया—धर्मेंद्र शर्मा पुत्र मैथिली शर्मा उम्र 45 साल निवासी मम्मा जी का बाग उन्नाव रोड दतिया की दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल mp32 md1364 को चुरा के ले गया जिस पर तत्काल थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने टीम को सक्रिय कर कुछ ही घंटे में घेराबंदी कर मुड़ियन का कुआं से बाईक को बरामद किया! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा आरक्षक जसवंत यादव ,सैनिक अखिलेश की मुख्य भूमिका रही ।