सांसद शेजवलकर ने जीरो बजट कृषि सहित अन्य मुद्दे सदन पर रखे-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 209

सांसद शेजवलकर ने जीरो बजट कृषि सहित किसानों से जुडे अनेक मुद्दे सदन के पटल पर रखे
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार को तारांकित प्रश्न के माध्यम से कृषि सुधारीकरण, जीरो बजट कृषि सहित किसानों के हितों से जुडे कई मुददे सदन के पटल पर रखे।

सांसद श्री शेजवलकर ने तारांकित प्रश्न 322 के माध्यम से किसानों के हितों का संरक्षण करने, उन्हें बिचौलियों से बचाने एवं कृषि सुधारीकरण की दिशा में उठाये जा रहे कदमों की जानाकारी मांगी। सांसद श्री शेजवलकर ने संसद में इस पूरक प्रश्न के माध्यम से माननीय कषि मंत्री से जानकारी मांगी कि जीरो बजट कृषि को अपनाने के लिये सरकार लगातार किसानों से आग्रह कर रही है। इन किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये इन्हें अतिरिक्ति सहायता व सुविधा उपलब्ध कराने की सरकार की क्या योजना है ॽ इस पद्धति से की जाने वाली खेती से प्राप्त होने वाली फसल व रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कर उगाई गई फसलों की न्यू्ट्रियेन्ट वैल्यू, लागत भूमि की उर्वरता पर प्रभाव आदि का तुलनात्मक विवरण क्या् है ॽ ऑर्गेनिक फार्मिंग व जीरो बजट कृषि में क्या अंतर है। साथ ही सांसद शेजवलकर ने एक अन्य प्रश्न भी किया कि आवारा पशुओं द्वारा फसलों को क्षति पहुंचाने के मामले लगातार सामने आ रहे है इससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पडता है। इस समस्या के समाधान के लिये सरकार क्या ठोस कार्यवाही करने पर विचार कर रही है। यहां गौरतलव है कि सांसद श्री शेजवलकर ने संसद के वर्तमान सत्र में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से जुडे अनेक मुद्दे सदन के पटल पर रख रहे है।

Share This Article
Leave a Comment