आज कोल जनजाति समाज की तरफ से आयोजित साइडिंग सगमनिया में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि देश के आजादी की लड़ाई में सभी वर्गो की साझेदारी थी लेकिन आजादी के बाद कई वर्गों को मुख्यधारा से अलग रखा गया आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोल जनजाति समाज की महिला को देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के रूप में तथा सतना जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल को बनाकर कोल जनजाति समाज को जो गौरव दिलाया गया है। यह ऐतिहासिक है जो समाज के अंतिम पायदान में हैं आज देश और जिले के सर्वोच्च पद पर हैं देश के गरीबों का यह सम्मान मोदी जी के पहले किसी ने देने के लिए नहीं सोचा।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि मैंने भी अपने राजनीति का गरीबों की हर संभव मदद का बना रखा है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की एवं राज्य सरकार में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच जाए इसलिए चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेवारी है और इसी दिशा में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत की बड़ी भूमिका है।
मैं सुरेंद्र रावत, बी.एल कोरी ,गोरेलाल प्रजापति, अजीम मोहम्मद शेकू एवं आयोजको को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।