श्री बाड़ी हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय शिखर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य स्थापना के साथ हुआ समापन।
आज बाड़ी हनुमान मंदिर में विधि विधान से पंडित जैमिनी शुक्ला द्वारा कलश स्थापना का लाभ ले रहे संजय सोनी और उनकी धर्मपत्नी से कलश की स्थापना करवाई गई। तीन दिवसीय चले इस भव्य आयोजन में प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई थी उसके बाद अखंड रामायण का पाठ हुआ रात भर चले संगीतमय भजन का सभी श्रद्धालुओं ने लाभ लिया उसके पश्चात हवन किया गया, विधि विधान से पूजा-अर्चना हुई आज गुरुवार को शुभ मुहूर्त में प्रातः 11 बजकर 30 मिनट पर मंत्रों के साथ शिखर कलशो की स्थापना की गई उसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं द्वारा हवन में पूर्णआहूति दी गई उसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण कर लाभ लिया। शिखर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव की कई महीनों से तैयारी चल रही थी आज इस आयोजन के समापन पर सभी भक्तों ने भगवान श्रीराम व राम भक्त हनुमान जी के चरणों में सर झुकाकर भव्य आयोजन के सफल होने पर उनका आशीर्वाद लिया। तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में महिलाएं, पुरुष बुजुर्ग, नौजवान, बच्चों सभी ने सराहनीय योगदान व सहयोग दिया । श्री बाड़ी हनुमान मंदिर समिति ने सभी का दिल से धन्यवाद दिया और उनके सहयोग के लिए सभी का आभार माना। समिति द्वारा दिवंगत स्वर्गीय धर्मेंद्र धाबाई को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।
शिखर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य स्थापना के साथ हुआ समापन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment Leave a Comment