बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 15 at 4.47.55 PM

चित्रकूट।दुनियां के 6वें तथा भारत के प्रथम विद्वान 36 भाषाओं के ज्ञाता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बडेकर की 131 वीं जयंती पुरानी कोतवाली प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई । डा0 अम्बेडकर आयोजन समिति के अध्यक्ष गया प्रसाद बौद्ध व संरक्षक इंजी0 गुरू प्रसाद के निर्देशन में इस बार ऐतिहासिक आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी वर्ग की लोगों के अलावा आम लोगों ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया। सर्व प्रथम पटेल तिराहा से बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जिसमें झांकी और बर्जिया घोडों का नृत्य लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा । शोभायात्रा ट्राफिक चौराहा होते हुये पुरानी कोतवाली प्रांगण पहुंचा जहां एक सभा में तब्दील हो गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गया प्रसाद बौद्ध ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सिचाईं विभाग के अधिशासी अभियंता इंजी0 आशुतोष कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी से आये अखिल भारतीय कोरी समाज के अध्यक्ष इंजी0 मोहनलाल सिंगरया, हमेन्द्र सिंह जाटव एसडीओ विद्युत, गज्जू प्रसाद फौजी, भंते नागराज, रेनू माहौर, कबीर आश्रम के महंत चुनबाद प्रकाश शामिल रहे।
मुख्य अतिथि आशुतोष ने कहा कि जय भीम सिर्फ अभिवादन नहीं है यह पाखण्ड और अंधविश्वास से लड़ने का मिशन है। हमें बाबा साहब जैसे महापुरूषों के चरित्र का अनुशरण कर अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिये । बाबा साहब के गुणों की पूजा पूरे विश्व में होती है। हमें अपने घरों में उनका चित्र लगाकर पूजा करनी चाहिये । क्योंकि बाबा साहब ने ही हमें समानता का अधिकार संविधान के माध्यम से दिया है। हम जो कुछ भी है बाबा साहब की ही देन है।
झांसी से आये मोहन लाल ने शिक्षा सहित पांच बिन्दुओं पर विशेष जोर दिया । कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो दहाडेगा । समाज में अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की शक्ति देगा। डा0 ममता ने कहा कि हम जातिवाद त्यागकर भारतीय बने। जातिवाद को तोड कर समाज में समानता स्थापित करें। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने, उपलब्धियां हासिल करने वालों तथा आयोजन समिति के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें डा0 संग्राम सिंह, शंकर प्रसाद यादव, आर्टिस्ट दिनेश कुमार, निहारिका सिंह, सहायक अभियन्ता इंजी0 गुरू प्रसाद, राजलक्ष्मी, रामलखन, नगीना, डा0 ममता, डा0 रेनू माहौर, गिरीश कुमार, जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती, राजकुमारी, प्रधान स्नेहलता, गया प्रसाद बौद्ध, चन्द्र प्रकाश, राजकमल, रोहित कुमार, शिवप्रसाद, विनोद कुमार, गणेश शंकर विद्यार्थी, विमल कुमार बौद्ध, कपिल गौतम, प्रेमलता, माता प्रसाद, मनीषा गुप्ता, विशम्भरनाथ आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार व इंजी0 पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार द्वारा किया गया। भोजन व्यवस्था मंे लोनिवि के हेमराज , राममूरत, आशीष मौर्य आदि का सराहनीय योगदान रहा। एक वक्ता ने गीत के माध्यम से कहा कि अगर बाबा साहब की मानोेगे बानी, मिटे कष्ट करे सुखद जिन्दगानी।
कार्यक्रम में कर्वी माफी पूर्व प्रधान कल्लू प्रसाद, रावेन्द्र, विजय शंकर, मतगंजन प्रसाद, रामसिया, विनय पाल एडवोकेट, वीपी निर्मल, गीता वर्मा, आनन्द यादव, लवलेश कुशवाहा, रामकिशोर प्रजापति, महेश प्रजापति, ज्ञानेद्र चौधरी, रामसिया वर्मा, लवलेश विराग, इंजी0 एसपी सिंह, विवेक कुमार यादव, विवेक प्रताप, कन्हैया लाल, इंजी0 रामचरन, आलोक, संजय राणा, निर्भय कोटार्य, डा0 कुलदीप कुमार, डा0 सुदामा, सुनीता श्रीवास, शंकरदीन, राजाबाबू, संजय कुमार, आदित्य, विक्रांत, लक्ष्मीसागर, इंजी0 रजनीकांत मौर्य सहित तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। इस बार ऐतिहासिक आयोजन को लेकर आयोजकों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला ।

Share This Article
Leave a Comment