स्वयं सिद्धा स्वावलंबी ट्रेड फेयर के प्रति युवाओं ने दिखाई दिलचस्पी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 08 at 9.22.02 AM 1

 

जिला कटनी – राज्य शासन के एमएसएमई विभाग एवं लघु उद्योग भारती द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय आयोजन में स्टार्टअप कॉन्क्लेव को लेकर स्थानीय टीम द्वारा सेंट पॉल स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल, नवोदय विद्यालय बड़वारा संपर्क किया गया । स्टार्टअप कॉन्क्लेव प्रभारी नीलेश विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि सभी स्कूलों में लगातार रजिस्ट्रेशन हेतु बच्चों में बहुत अधिक उत्साह दिख रहा है। किंतु स्थान सीमित होने के कारण सिर्फ चयनित छात्रों का ही रजिस्ट्रेशन हो पा रहाहैं ।WhatsApp Image 2022 12 08 at 9.22.02 AM

जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय टीम द्वारा प्रथम चरण में 300 चयनित युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया था ।

युवाओं एवं विद्यार्थियों के उत्साह को देखकर अतिरिक्त 250 रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन एवं कार्यक्रम टोली के सदस्यों का ऐसा मानना है कि इस कार्यक्रम से संपूर्ण कटनी एवं आसपास के अंचलों में युवाओं में स्वरोजगार के विषयों की चर्चा बढ़ गई है और इस आयोजन से अधिक से अधिक युवा इससे जुड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।

Share This Article
Leave a Comment