चित्रकूट, 16 अप्रैल। जिले के प्रख्यात लेखक, साहित्यकार एवं शिक्षाविद व सामाजिक चिन्तक पं0 योगेन्द्र दत्त द्विवेदी ‘दादा जी‘ की प्रथम पुण्यतिथि डा0 भाभा कान्वेन्ट स्कूल सभागार में मनाई गई । इस अवसर पर योगेन्द्र दत्त द्विवेदी एजूकेशन सोसाइटी साहित्य साधना ग्रुप की ओर से श्रद्धांजलि सभा व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों, कवियों व पारिवारिकजनों ने दादा जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और नमन किया। इसके पहले सुबह पैतृक गांव लोढवारा में बने स्मृति स्थल पर पारिवारिक जनों व ग्रामवासियों ने पूजन अर्चन कर दादा जी को याद किया।
बता दें गत वर्ष आज ही के दिन दादा जी परलोक सिधार गये थे । शानिवार को प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई इसकी शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर वह सरस्वती वंदना से की गई जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से दादा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देकर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चौहान ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में कविवर डा0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह भ्रमर, रामलाल द्विवेदी प्राणेश, शशि यादव, आलोक द्विवेदी एडवोकेट, मनीष गर्ग, बाल कवियत्री प्रियांसी सिंह पल्लवी, समाजसेवी अभियन्यु सिंह, गुंजन मिश्र, डा0 मनोज द्विवेदी, श्रीनारायण तिवारी, सुखराज सिंह, रमेश कश्यप, शंकर प्रसाद यादव, सुशील तिवारी, प्रेमचन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।