दमोह दसोंदा ब्यारमा नदी पर बना पुल हुआ जर्जर प्रशासन और स्थानीय जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान”- दमोह बुंदेलखंड पैकेज के द्वारा निर्मित दसोंदा दसोंदी स्टॉप डेंप ब्यारमा नदी पर बने पुल की हालत जर्जर हो गई है पुल पर कई बड़े-बड़े गद्दे हो गए वहीं रेलिंग टूट जाने की वजह से वाहन अनियंत्रित होने का खतरा बना रहता है वही हम बता दें बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं तो पुल के जर्जर होने का खतरा बना हुआ है स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय जिम्मेदारों व प्रशासन से की गई पर इस ओर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया.