ब्यूरो नरेंद्र शुक्ला
हरदोई
बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की ग्राम पंचायत
रूदामऊ में घर घर जनसंपर्क कर जनता से समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विकास कार्य किया गया। बेरोजगारी दूर करने के लिए बैकलॉग भर्ती के माध्यम से नौकरियां दीं गईं। उन्होंने लोगों से बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए भारी बहुमत से जिताने का आग्रह किया। इस दौरान जनता का भरपूर सहयोग मिला।