कटनी जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जिला अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया महिला के परिजनों का आरोप है की तीस तारिक को प्रसव के लिए पूजा गौतम दुर्गा चौक कटनी निवासी को उसके पति आदित्य गौतम ने जिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती किया गया था जब महिला का प्रसव कराया जा रहा था. उस दौरान डाक्टर मौजूद नहीं थे और प्रसव जिला अस्पताल में मौजूद नर्शो के द्वारा कराया गया जिस वजह से बच्चे की मौत हो गई वही सिविल सर्जन यशवंत वर्मा का कहना है की महिला 28 तारिक को जिला अस्पताल में भर्ती हुई बच्चे की मौत के बाद महिला के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।वही महिला के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने इलाज के लिए महिला पूजा गौतम को प्राईवेट अस्पताल ले जाना मुनासिफ समझा इससे यह समझ आता है की जिला अस्पताल में इलाज किस तरह किया जाता है। जिला अस्पताल में मौजूद डाक्टरों द्वारा प्राईवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए आमजन को प्रताड़ित कर अस्पताल जाने के लिए विवश किया जाता है जिससे उनसे मोटी रकम कमा सके मगर कभी कभी इस तरह की घटना सामने आ ही आती है। और जिला प्रशासन इसे छुपाने के लिए कोई न कोई हथकंडे अपना ही लेता है। ऐसे सिस्टम पर मध्य प्रदेश सरकार को अंकुश लगाने की जरूरत है जिससे किसी की भी जान के साथ कोई और खिलवाड़ न कर सके। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और डॉक्टर सुनीता वर्मा पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग कर दी अब देखना है कि परिजन के आरोप का जिला प्रशासन पर क्या असर होता है।