सतना के बचवई,धनखेर और झिरिया गांव के पास सतना- पन्ना रेलवे लाइन के पास लगे रेलवे के बिजली के आधा सैकड़ा पोल काट कर चोरी कर लिए गए। एक निजी फार्म हाउस के अंदर लगे पोल भी काटकर कबाड़ी को बेचे गए। सतना के ही एक बड़े कारोबारी पर चोरी की शुरुआत करने के आरोप, कारोबारी पर स्थानीय चोरों से मिलीभगत कर पोल काटकर कबाड़ी को बेचे जाने की चर्चा , स्थानीय स्तर पर इस मामले में हो चुके है बड़े खेल। अब मामले कि शिकायत रेलवे और आरपीएफ के आला अधिकारियों तक पहुंची।
रेलवे के सैकड़ों पोल कैसे हुए चोरी?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
